भुवनेश्वर. प्रियंकारानी पात्र की बेटी की चिकित्सा का खर्च राज्य सरकार उठायेगी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार को सूरज स्कीम के तहत सहायता भी प्रदान की जाएगी. उल्लेखनीय है कि प्रियंकारानी एक सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल होकर एक निजी अस्पताल में इलाजरत थीं. सोमवार रात डाक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. उनके परिवार के लोगों ने उनकी दोनों किडनी दान करने के लिए समति दी थी. कटक के एससीबी मेडिकल कालेज में उनकी किडनी को अन्य मरीजों के शरीर में ट्रान्सप्लांट किया गया था. इससे दो लोगों की जान बच गई थी. प्रियंकारानी की बेटी की फिलहाल चिकित्सा हो रही है.
Tags news of bbsr
Check Also
टीकाकरण को गति देने के लिए जून-जुलाई में शुरू होगा हर घर दस्तक अभियान 2.0
कुछ राज्यों में टीकाकरण की गति धीमी, स्वास्थ्य मंत्रालय जारी किया सख्त निर्देश नई दिल्ली, …