संबलपुर। टाउन एवं धनुपाली पुलिस ने अपने-अपने इलाके में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया है। इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम गणेश साहा, कामेश साहा, मोहम्मद गुलफान, शिवजी साहाणी, अकबर अकली एवं देवाशीश बनछोर बताया गया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Tags news of sambalpur
Check Also
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, भुवनेश्वर के अध्यक्ष बने बच्छराज बेताला
भुवनेश्वर. वर्ष 2022-2024 के लिए श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, भुवनेश्वर के अध्यक्ष पद पर …