संबलपुर। सामाजिक संगठन उत्कंठा ने विश्व कैंसर दिवस पर सचेतनता शिविर लगाया। शिविर में उत्कंठा के सचिव डा. संजीव मिश्र, विमसार के प्रोफेसर सुब्रत प्रधान, प्रणति प्रधान, डा. राहुल अग्रवाल विशेष तौरपर शामिल हुए और कैंसर के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देने के साथ इससे बचाव का उपाय बताया। शिविर का संचालन अनिल पाणिग्राही, नीलू साहू एवं साश्वत पंडा ने किया।