भुवनेश्वर. राज्य पुलिस के महानिदेशक अभय मंगलवार की सुबह एक दिन के दौरे पर बालेश्वर पहुंचे इस दौरान उन्होंने बालेश्वर समेत मयूरभंज व भद्रक जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभय इन जिलों में कानून व्य़वस्था की स्थिति, राज्य सरकार द्वारा शुरु किये गये फाइव-टी व मो सरकार कार्यक्रम के कार्यान्वयन के बारे में भी बैठक में समीक्षा की.
Tags news of bbsr
Check Also
ओडिशा में कोरोना के 24 नए पाजिटिव मामले
सक्रिय मामलों की संख्या 98 हुई भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविद-19 के सक्रिय मामलों की संख्या धीरे-धीरे …