Friday , March 31 2023
Breaking News
Home / Odisha / श्री अम्बे भवानी माँ देवसर मैया वार्षिक महोत्सव का आयोजन आठ को

श्री अम्बे भवानी माँ देवसर मैया वार्षिक महोत्सव का आयोजन आठ को

  • श्रीश्री सत्यनारायण मंदिर प्रांगण में आयोजित होगी भजन संध्या

कटक. श्रीश्री सत्यनारायण मंदिर प्रांगण में नया सड़क कटक में श्री अम्बे भवानी देवसर मैया का प्रथम वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन आठ फरवरी, शनिवार को चौदस के दिन धूमधाम से मनाया जाएगा. सुबह आठ बजे से माँ का सिंगार दर्शन का श्रृंगारदर्शन एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ हवन बीज मन्त्र से, महा-आरती एवं पुष्पांजलि तथा शाम छह बजे से भजन संध्या एवं माँ की ज्योत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा, जिसमें कोलकाता की सुप्रसिद्ध भजन गायिका रिंकी गुप्ता अपने भजनों द्वारा वातावरण को महका देंगी.

श्रीश्री सत्यनारायण मंदिर समिति ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि माँ अंबे भवानी के सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर माँ की कृपा प्राप्त करें. मंदिर समिति से प्राप्त सूचना के अनुसार, हर महीने पूर्णिमा के दिन प्रातः 7 बजे श्रीश्री सत्यनारायण भगवान जी की कथा की जाती है एवं हर महीने नवमी के दिन दोपहर साढ़े तीन बजे से देवसर देवी माँ का मंगल पाठ किया जाता है, जिसमें भक्तजन आकर कृपा कथा का लाभ उठा सकते हैं एवं प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

About desk

Check Also

जाली सर्टिफिकेट मामले की उपयुक्त जांच हो – नरसिंह मिश्र

भुवनेश्वर। बलांगीर में जाली सर्टिफिकेट मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram