सिलीगुड़ी- सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की आठवीं बटालियन “ई” समवाय बारामनीरामजोत की टीम ने आसूचनातंत्र की गुप्त जानकारी के अनुसार विशेष अभियान चलाया और कार्यवाही करते हुए बागडोगरा के नजदीक बिहार मोड़ के पास संदिग्ध एक तस्कर को गिरफ्तार किया है और संदिग्ध के पास से संदिग्ध ब्राउन सुगर बरामद हुआ है। इसका लगभग वजन 300 ग्राम आंका गया है। तस्कर का नाम मोहम्मद अयुब आलम व पता गोहरिया चुरकुट्टी, थाना ग्वालपोखरा, जिला उत्तर दिनाजपुर का निवासी बताया। ये व्यक्ति ब्राउन सुगर बागडोगरा में किसी व्यक्ति को डिलवरी देने आया था। अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस थाना बागडोगरा को सौप दिया गया है।
Tags News of west Bengal
Check Also
अंफान को लेकर गृहमंत्री ने ममता और नवीन से बात की
हर मदद का दिया आश्वासन – ओडिशा में एनडीआरएफ फैला रहा है जागरुकता – पुरी,बालेश्वर, …