Friday , March 31 2023
Breaking News
Home / West Bengal / खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास संभव : कौशिक आचार्यजी

खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास संभव : कौशिक आचार्यजी

नक्सलबाड़ी। आलोर पथयात्री नक्सलबाड़ी की ओर से रविवार को हरसिंहजोत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद लोगों व बच्चों के बीच वस्त्र वितरण व खेलकूद का आयोजन किया गया। खेल में सफल बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर नक्सलबाड़ी आलोर पथयात्री के अध्यक्ष सुबीर पाल, सचिव कौशिक आचार्यजी, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाठक, परामर्श दाता राजू सरकार, सदस्य ओम प्रकाश क्षेत्री, टुम्पा सरकार, सुजाता कुंडू, अभिषेक घोष सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

विशेष जानकारी देते हुए आलोर पथयात्री के सचिव कौशिक आचार्यजी ने बताया कि क्षेत्र के बच्चे मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ्य हो मद्देनजर समय समय पर आलोर पथयात्री की ओर से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। मद्देनजर रविवार को हरसिंहजोत में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान करीब तीन सौ जरूरतमंद लोगों व बच्चों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। तत्पश्चात बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पासिंग द बॉल, बैक रेस, ओपेन क्विज आदि का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में काफी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्ण हिस्सा लिया। खेल के अंत में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न वर्गों के करीब एक सौ बच्चों को कॉपी, कलम, पेंसिल आदि पाठ्य सामाग्री वितरित किया गया। साथ ही चॉकलेट भी दिया गया। कौशिक आचार्यजी ने बताया कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास संभव है। बच्चाें के बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेलकूद जरूरी है। मद्देनजर आलोर पथयात्री समय – समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है।

About desk

Check Also

अंफान को लेकर गृहमंत्री ने ममता और नवीन से बात की

हर मदद का दिया आश्वासन – ओडिशा में एनडीआरएफ फैला रहा है जागरुकता – पुरी,बालेश्वर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram