सम्बलपुर: महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने अपने मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों में शहीद दिवस पर विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया एवं देश के लिए मरमीटने वोले देशभक्तों व वीरों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित किया गया। प्रांरभ में एमसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) श्री आरएल खटिक ने शहीद दिवस पर जानकारी दी। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में एमसीएल के निदेशक (वित्त) श्री केआर वासुदवन, निदेशक (तकनीकी/योजना व परियोजना) श्री केके मिश्रा एवं निदेशक (कार्मिक) श्री केशव राव एवं एमसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों उपस्थित होकर मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Tags news of mcl
Check Also
इकोर के 15 प्रमुख स्टेशन होंगे कैमरे की नजर में कैद
कार्य जनवरी 2023 तक पूरा होने की संभावना है। रेलवे में नई तकनीक को तेजी …