Wednesday , March 22 2023
Breaking News
Home / West Bengal / भारत-नेपाल सीमा पर कोरोना वायरस को ले जागरूकता कार्यक्रम

भारत-नेपाल सीमा पर कोरोना वायरस को ले जागरूकता कार्यक्रम

खोरीबाड़ी । कोरोना वायरस के मद्देनजर खोरीबाड़ी प्रखंड कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, थाना पुलिस, एसएसबी, पंचायत व अन्य विभागों की और से संयुक्त रूप से भारत नेपाल सीमा से सटे विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डांगुजोत प्राइमरी स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में खोरीबाड़ी बीडीओ योगेश चंद्र मंडल, पंचायत समिति सभापति बादल चंद्र सरकार, डिपुटी सीएमओएच – 2 दार्जिलिंग डाक्टर तुलसी प्रामाणिक, खोरीबाड़ी हॉस्पिटल बीएमओसीएच डाक्टर प्रफुल्लित मिंज, खोरीबाड़ी थाना एएसआई आर के देयाली, बिन्नाबाड़ी पंचायत प्रधान अंजू बेपारी, उप प्रधान अनिल सरकार, पंचायत सदस्य रामाशीष महतो सहित अन्य गणमान्य लोग व स्थानीय मौजूद थे।

खोरीबाड़ी बीडीओ योगेश चंद्र मंडल ने बताया नेपाल में कोरोना वायरस के रोगी पाए जाने के पश्चात राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट के बाद नेपाल सीमा से सटे स्थानों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मद्देनजर शनिवार को भारत-नेपाल सीमा से सटे पानीटंकी व डांगु जोत में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। उपस्थित पदाधिकारियों ने भी उपस्थित जनसमूह को कोरोना वायरस के संदर्भ में बताया। खोरीबाड़ी हॉस्पिटल बीएमओसीएच डाक्टर प्रफुल्लित मिंज ने कहा किसी भी बीमारी से बचाव व उसे फैलने से रोकने के लिए जागरूकता उत्तम उपाय है। उन्होंने बताया कि बीमारी से डरना उपाय, नहीं बल्कि जागरूकता बचाव है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण, लक्षण व इससे बचाव के लिए किए जाने वाले प्रयासों को जानना जरूरी है।

About desk

Check Also

अंफान को लेकर गृहमंत्री ने ममता और नवीन से बात की

हर मदद का दिया आश्वासन – ओडिशा में एनडीआरएफ फैला रहा है जागरुकता – पुरी,बालेश्वर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram