भुवनेश्वर- ओडिशा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के खुर्दा जिला के अध्यक्ष सज्जन कुमार अग्रवाल ने केंद्रीय बजट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट से छोटे-छोटे उद्योगों को काफी फायदा होगा. कर में छूट से मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी. बजट में महिलाओं और किसानों पर ध्यान दिया गया है. शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम देखने को मिल सकते हैं, लेकिन केंद्र सरकार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) में एक ही कर को रखना चाहिए. एमएसएमई में कंपनियों के लिए 22 फीसदी कर देना पड़ता है, जबकि प्रोपराइटर के लिए 30 फीसदी कर देना पड़ता है. सरकार को इसे भी एक करना चाहिए, जिससे कि एक ही वर्ग के व्यवसायियों में अंतर की भावना न जागृत हो तथा इस क्षेत्र को भी बढ़ावा मिल सके. महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयास सराहनीय है.
Tags news of bbsr
Check Also
श्री हनुमान त्रिवेणी कथा में सात्विक, तात्विक और आध्यात्मिक विवेचना
भुवनेश्वर। स्थानीय मंचेश्वर, चन्द्रशेखरपुर रेलसभागार में श्री हनुमान त्रिवेणी कथा का शुभारंभ हो गया है। इसके …