भुवनेश्वर.विधानसभा की लोक लेखा समिति की आठवीं बैठक विधानसभा परिसर में मंगलवार को आयोजित हुई. विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने इस बैठक में अध्यक्षता की.विधानसभा सचिवालय़ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विधानसभा के 54 नंबर प्रकोष्ठ में आयोजित इस बैठक में राजस्व, आपदा प्रशमन, विधि, गृह निर्माण व शहरी विकास, पंचायतीराज, पेयजल व साधारण प्रशासन विभाग के संबंध में 2011-12 साल के लिए की गयी सीएजी की रिपोर्ट -2013 की रिपोर्ट संख्या -5 की समीक्षा पाराग्राफ 2.2 के बारे में चर्चा की गई. इसके अलावा बैठक में राज्य में सरकारी जमीनों पर कब्जा व साधारण प्रशासन द्वारा विभिन्न संस्थाओं व व्यक्तियों को जमीन आवंटन के संबंध में भी चर्चा की गई.
Tags news of bhubneshwar
Check Also
बेपटरी रेल, जिंदगी से खेल
नम्रता चड्ढ़ा, (लेखिका राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता हैं) भुबनेश्वर ,ओडिशा …