संबलपुर। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्थानीय गुरूनानक पब्लिक स्कूल में भी लहराया तिरंगा। स्कूल के प्रिंसीपल रविन्द्र नाथ दास की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में सरदार भगत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। तत्पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित परेड की मुआएना किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो लोगों को बेहद रास आया। समारोह के आयोजन में स्कूल के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने सक्रिय सहयोग किया।
Tags news of sambalpur
Check Also
श्री हनुमान त्रिवेणी कथा में सात्विक, तात्विक और आध्यात्मिक विवेचना
भुवनेश्वर। स्थानीय मंचेश्वर, चन्द्रशेखरपुर रेलसभागार में श्री हनुमान त्रिवेणी कथा का शुभारंभ हो गया है। इसके …