Breaking News
Home / Odisha / भारतीय रेलवे राष्ट्र की जीवन रेखा है- प्रदीप कुमार

भारतीय रेलवे राष्ट्र की जीवन रेखा है- प्रदीप कुमार

  •  संबलपुर रेल मंडल में गणतंत्र दिवस की धूम

संबलपुर। संबलपुर रेलवे स्टेडियम में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। संबलपुर रेल मंडल प्रबंधन प्रदीप कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया और रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट एवं गाइडस द्वारा आयोजित परेड की सलामी लिया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीआरएम प्रदीप कुमार ने कहा कि रेलवे राष्ट्र की जीवन रेखा है और देश के विकास में रेलवे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। भारतीय रेलवे ने 2019 में रेल दुर्घटनाओं में जीरो पैसेंजर कजूअलटी दर्ज की है। 24 जनवरी को बरगढ़ और बरपाली के बीच सिंगल लाइन में इंटरमीडियट ब्लॉक सिग्नल की स्थापना की जो कि भारतीय रेलवे में इस प्रकार का किया गया पहला कार्य है। श्री कुमार ने दिसंबर-2019 तक संबलपुर मंडल के प्रदर्शन पर कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में माल लदान से 891.54 करोड़् रूपए संग्रह किया गया जबकि गत वर्ष इस अवधि में यह राश 735.16 थी। जिसमें लगभग 21.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों से होनेवाले कमाई में पिछले साल के आय से 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मंडल ने सभी मानवयुक्त समपारों को बंद कर दिया है। संबलपुर रेल मंडल के 53 स्टेशनों पर फ्री वाईफाई की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर रेलवे स्टाफ, स्काउटस एवं गाइडस एवं केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्व तट रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती ईशा मल्लिक एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक एल वी एस एस पातरूडू समेत मंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। समारोह का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी आर बी जेना एवं सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी दिंगबर पाढ़ी ने किया।

About desk

Check Also

रेल हादसे के दौरान करंट से हुई 40 की मौत

शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान दुर्घटना के दौरान ओवरहेड तार टूटकर गिरे थे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram