भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि राज्य के जनजाति वर्ग के लोगों के विकास के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है. उनके स्वास्थ्य, शिक्षा व आजीविका पर राज्य सरकार विशेष ध्य़ान दे रही है. भुवनेश्वर के इडको प्रदर्शनी मैदान में आदिवासी मेले का उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि जनजाति लोगों की कला व संस्कृति में विविधता है. इस कारण हमारी संस्कृति आकर्षणीय हो पायी है. उन्होंने कहा कि पिछले सालों में आदिवासी मेले में लोगों का काफी उत्साह देखने को मिला था. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस बार भी अधिक से अधिक लोग मेले में आएंगें. उन्होंने कहा कि मेले में मिल रहे उत्पाद विशेष कर जैविक उत्पाद सामग्री की मांग काफी अधिक है. इस बार भी इस मेले में अच्छा व्यवसाय होगा. विभाग के मंत्री जगन्नाथ सारका व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आदिवासी व वनजा पत्रिका का विमोचन किया.
Tags news of bhubneswar
Check Also
पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ दास को प्रधान ने दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ …