भुवनेश्वर. भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक हवाई अड्डे में निर्माणाधीन टर्मिनल लिंक की छत गिर जाने के मामले में क्षेत्रीय मुख्य कार्यालय के एक्जिक्युटिव इंजीनियर व जनरल मैनजर द्वारा की गई प्राथमिक जांच समाप्त हो गयी है. इस संबंध में रिपोर्ट मिलने के बाद एयरपोर्ट आथरिटी की विशेषज्ञ टीम जांच शुरु करेगी. भुवनेश्वर हवाई अड्डे के निदेशक बीबी राव ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि गत 24 जनवरी की रात को भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर एक निर्माणाधीन भवन की छत गिर जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं.
Tags news of bhubneswar
Check Also
मनमोहन सामल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
कहा-साल 2024 में राज्य की जनता को मजबूत विकल्प देगी पार्टी भुवनेश्वर। मनमोहन सामल को …