भुवनेश्वर- ब्रजराजनगर निवासी एवं संबलपुर शाखा के सदस्य गोविंद अग्रवाल को उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के नए प्रांतीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली हैै। अट्टाबिरा शाखा ( बरगढ़ ) के आतिथ्य में राज्य परिसद की बैठक के साथ चुनाव अधिकारी पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नकुल अग्रवाल ने गोविंद अग्रवाल को निर्विरोध प्रांतीय अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। गोविंद अग्रवाल मार्च 15 को संबलपुर में होने वाले अधिवेसन में प्रांतीय अध्यक्ष पद की शपथ पाठ कर 2020-22 सत्र के लिए उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का दायित्व संभालेंगे।
Tags News of uttakal pradeshik marawadi sammelan
Check Also
बेपटरी रेल, जिंदगी से खेल
नम्रता चड्ढ़ा, (लेखिका राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता हैं) भुबनेश्वर ,ओडिशा …