संबलपुर। वीर सुरेन्द्र साय एवं सुभाषचंद्र बोस जयंती पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बाल स्वयं सेवकों ने रैली निकाला। रैली स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर से निकली और धनुपाली, गोविंदतोला एवं चारभाटी होते हुए जेल चौक पहुंची। वहापंर उन्होंने वीर सुरेन्द्र साय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और उन्हें श्रद्धासुमन अपिग्त किया। जिसमें ओडिशा पश्चिम के प्रांत संघचालक विपिन नंद, ओडिशा पश्चिम प्रांत के प्रचारक विष्णु पात्र, संबलपुर जिला कार्यवाह रामकृष्ण नायक, महानगर कार्यवाह राजाराम लेंका एवं प्रचार प्रमुख रंजन शर्मा समेत संघ के अनेकों पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए।
Tags news of sambalpur
Check Also
अध्यापकों के कौशल विकास को शुरू होगा मालवीय मिशन – धर्मेन्द्र प्रधान
इंस्टीट्यूशनल मेकानिजम रिपोर्ट की केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा भुवनेश्वर. देश के उच्च शैक्षणिक …