कटक. चौलियागंज थाना पुलिस ने 20 किलो 520 ग्राम गांजे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर उक्त दोनों को युवकों गिरफ्ता किया. इनके पास से कपड़े के बैग से उक्त गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार किये गये युवकों की पहचान दीप राय (22) तथा प्रशांत राय (35) के रुप में बताया गयी है. ये दोनों पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला के न्यू बैरकपुर थाना इलाके के निवासी बताये गये हैं. पुलिस ने बताया कि ये दोनों लंबे समय से गांजे के व्यवसाय में जुड़े हैं.
Tags news of cuttuck
Check Also
अन्वेषा इन्न चिटफंड कंपनी के ठगी मामले में तीन आरोपियों को जेल
बालेश्वर – साल 2015 में बालेश्वर शहर में अन्वेषा इन नामक चिटफंड कंपनी के निवेशकों …