पुरी. अंतरराष्ट्रीय बालुका कलाकार मानस कुमार साहू ने अपनी कला के जरिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धा अप्रित की है. पुरी में लाइट हाउस गोल्डेन समुद्र तट पर स्थित मानस कुमार साहू सैंड आर्ट पार्क में नेताजी की जयंती पर मानस कुमार साहू ने यह बालुका बनाई है. यह बालुका लगभग 20 फीट चौड़ी है. इसमें नेताजी के चेहरे के साथ-साथ उनके सैनिकों को भी भी तिरंगे के साथ दिखाया गया है. नेताजी के चेहरे के सामने जय हिन्दी और सिर के पीछे नेताजी आपको शत-शत नमन लिखकर मानस साहू ने अपनी श्रद्धा अर्पित की है. बालुका के निचले हिस्से में हैप्पी नेताजी जयंती लिखा हुआ, जो आकर्षक है.
Tags news of puri
Check Also
ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामले 1000 के पार, 231 नये पाजिटिव मिले
भुवनेश्वर. राज्यभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविद-19 के कुल 231 नये मामले सामने …