भुवनेश्वर. आगामी 23 व 24 जनवरी को दो दिनों तक कोणार्क में पर्यटन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें विभिन्न राज्यों के पर्य़टन मंत्री व पर्य़टन सचिव शामिल होंगे. राज्य के पर्यटन मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्राही ने यह जानकारी दी. लोकसेवा भवन में पत्रकारों से बातचीत में पाणिग्राही ने बताया कि सभी अतिथि कोणार्क के इको रिट्रिट में रहेंगे. सभी अतिथियों के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की जाएगी.
Tags news of bhubaneshwar
Check Also
अध्यापकों के कौशल विकास को शुरू होगा मालवीय मिशन – धर्मेन्द्र प्रधान
इंस्टीट्यूशनल मेकानिजम रिपोर्ट की केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा भुवनेश्वर. देश के उच्च शैक्षणिक …