संबलपुर। ओडिशा सांस्कृतिक समाज भवन में हुए विशेष कार्यक्रम में चार ओडिय़ा पुस्तकों का विमोचन किया गया। उन पुस्तकों में दिन जाएसी, कथा रहेसी, विप्लवी वीर सुरेन्द्र साय, हीराखंड का राज सिंहासन और बेजबरूआ एवं संबलपुर शामिल है। दिन जाएसी, कथा रहेसी पुस्तक संबलपुरी कहानी संकलन है, जबकि अन्य तीन पुस्तक दीपक पंडा द्वारा इतिहास की पृष्ठभूमि पर लिखा गया है। मुक्तकंठ प्रधान की अध्यक्षता में हुए इस विमोचन कार्यक्रम में प्रोफेसर दधिवामन मिश्र, प्रोफेसर सुदर्शन पुजारी, धनपति महापात्र एवं इतिहासकार दीपक कुमार पंडा मंचासीन थी। सभा में शहर के अनेकों बुद्धिजीवी एवं पुस्तक प्रेमी भी शामिल हुए।
Tags news of sambalpur
Check Also
ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामले 1000 के पार, 231 नये पाजिटिव मिले
भुवनेश्वर. राज्यभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविद-19 के कुल 231 नये मामले सामने …