Friday , March 31 2023
Breaking News
Home / Uncategorized / आईसीआईसीआई बैंक ने ओडिशा में किया अपने नेटवर्क का विस्तार

आईसीआईसीआई बैंक ने ओडिशा में किया अपने नेटवर्क का विस्तार

  • बीजेपुर में 150वीं शाखा का उद्घाटन,

  • बीजेपुर में किसी भी प्राइवेट बैंक की पहली शाखा

  • शाखा में 24×7 एटीएम की सुविधा उपलब्ध

 

भुवनेश्वर आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को ओडिशा में बरगढ़ जिले के बीजेपुर में अपनी शाखा का उद्घाटन किया। यह बीजेपुर में किसी भी प्राइवेट बैंक की पहली शाखा और राज्य में बैंक की 150वीं शाखा है। इस शाखा में 24×7 एटीएम की सुविधा उपलब्ध है, जो इस कस्बे और इसके आसपास के क्षेत्र में लोगों की विभिन्न बैंकिंग जरूरतों को पूरा करेगी। बीजेपुर शाखा आईसीआईसीआई बैंक की उन 16 नई शाखाओं का हिस्सा है, जिन्हें बैंक ने इस वित्तीय वर्ष में ओडिशा में खोला है। बैंक ओडिशा में 300 से अधिक एटीएम भी संचालित करता है। ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शाखा के शिलान्यास समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पटनायक ने कहा कि मैं ओडिशा के बीजेपुर में अपनी 150वीं शाखा के उद्घाटन पर आईसीआईसीआई बैंक को बधाई देता हूं। आईसीआईसीआई बैंक को राज्य में अपने पदचिह्न को बढ़ाते हुए देखना बहुत उत्साहजनक है। मैं बैंक को शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपुर के लोग यहां आईसीआईसीआई बैंक की उपस्थिति से लाभान्वित होंगे। इस मौके पर आईसीआईसीआई बैंक के जोनल हेड- रिटेल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ प्रदोष राउत ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को विश्वस्तर की बैंकिंग सेवाएं और नवीन उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। बीजेपुर की शाखा ब्लॉक मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में स्थित है। यह शाखा आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों के साथ-साथ अन्य संगठनों के निवासियों की बैंकिंग जरूरतों को भी पूरा करेगी। यह शाखा ग्राहकों को उनकी दिन-प्रतिदिन की बैंकिंग जरूरतों के साथ-साथ जमा और ऋण जैसी उत्पादों और सेवाओं के लिए भी एक केंद्र बिंदु का काम करेगी। यह शाखा सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9.30 से दोपहर 3.00 बजे तक खुली रहेगी। महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को भी बैंक शाखा का यही समय रहेगा। यह शाखा खुदरा और ग्रामीण बैंकिंग उत्पादों और जमा, बचत और चालू खातों, होम लोन, संपत्ति के खिलाफ ऋण, ज्वैलरी लोन, ऑटो लोन, व्यक्तिगत ऋण और लॉकर की व्यापक सुविधाएं प्रदान करती है। यह किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान करेगी। इसके अलावा, शाखा में ग्राहकों के लिए तुरंत डिजिटल लेनदेन करने के लिए एक सेल्फ सर्विस कियोस्क होगा, जिसके माध्यम से ग्राहक ई-मेल आईडी का अपडेशन, पैन नंबर, फंड ट्रांसफर आदि डिजिटल काम कर सकेंगे। यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

About desk

Check Also

नेताजी जयंती को लेकर कटक व अन्य स्थानों में आयोजित होंगे अनेक कार्यक्रम

केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आईकनिक सप्ताह का किया जा रहा है आयोजन भुवनेश्वर। स्वतंत्रता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram