बालेश्वर – बालेश्वर जिले के निलगिरि प्रखंड के धोबशीला पंचाय़त के 11 नंबर वार्ड में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में किसी के आग लगा देने की बात सामने आयी है । आग के कारण कुछ महत्वपूर्ण कागजात व अन्य चीजें जल कर राख हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, काफी पहले इस गांव के आंगनबाड़ी कर्मी का गांव के लोगों ने किसी कारण विरोध किया था । विवाद बढ़ने के कारण आंगनबाड़ी कर्मी व गांव वालों ने आंगनबाड़ी केन्द्र के दोनों फाटक पर ताला जड़ दिया था । लगभग एक साल से यह केन्द्र बंद था । आज ग्रामीणों ने देखा कि इस आंगनबाड़ी केन्द्र में आग लग गई है। अग्निशमन विभाग को सूचना देने के बाद टीम वहां पहुंची, लेकिन तब तक सबकुछ खाक हो चुका था । किसी ने जानबुझ कर आग लगाने का संदेह किया जा रहा है । पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है ।
Tags NEWS OF BALESHWAR
Check Also
रेल हादसे के दौरान करंट से हुई 40 की मौत
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान दुर्घटना के दौरान ओवरहेड तार टूटकर गिरे थे …