रेढ़ाखोल। रेढ़ाखोल संरक्षित जंगल के बड़माल रेंज के टूड़ाबाहाल में एक और हाथी की मौत का मामला प्रकाश में आया है। इसके साथ इस इस जंगल में पिछले दो माह के अंतराल में तीन हाथियों की मौत हो चूकी है। जिसें लेकर शहर के सचेतन नागरिकों में असंतोष का वातावरण बना हुआ है। मामले की सूचना पाकर डीएफओ संग्राह केशरी बेहेरा, रेंज अधिकारी रमेश कर्ण एवं वन विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत हाथी के शव का नमूना संग्रह करने के बाद उसे जांच के लिए भेजा है। डीएफओ श्री बेहेरा ने बताया कि हाथी की मौत किन हालातों में हुई, यह जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। खबर लिखे जानेतक मामले पर रहस्य बरकरार था।
Tags news of sambalpur
Check Also
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, भुवनेश्वर के अध्यक्ष बने बच्छराज बेताला
भुवनेश्वर. वर्ष 2022-2024 के लिए श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, भुवनेश्वर के अध्यक्ष पद पर …