भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज यहां कलिंग स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हैकाथन टीम को सम्मानित किया. साथ ही इस दौरान खेल में बेस्ट स्टार्टअप को भी नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य की विकासमूलक योजनाओं से लोगों को अवगत कराया तथा कहा कि राज्य सरकार विकास को लेकर हमेशा तत्पर है. मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत से आह्वान किया कि राज्य सरकार ने आपके लिए बेहतर माहौल बनाया है. राज्य के विकास में आपका योगदान जरूरी है. साथ ही नवीन ने अधिकारियों से आह्वान किया कि सरकार की विकासमूलक योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं. इस दौरान गुप्ता पावर के प्रबंध निदेशक महेंद्र गुप्ता समेत कई अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे.
Tags news of bhubneswar
Check Also
विदेश में तिरंगा लहराने वाले फरीदाबाद के खिलाड़ियों का स्वागत
फरीदाबाद, दुबई में 20 से 25 जून तक आयोजित हुई विश्व कराटे चैंपियनशिप में तिरंगा …