कटक. गुरुवार को कटक जिले के निर्गुंडी स्टेशन के पास दो ट्रेनों के टकराने की विधिवत जांच शनिवार को शुरू हुई. साउथ ईस्टर्न सर्कल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) एके राय ने हादसे की जांच शुरू की. कटक में उन्होंने इस बारे पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जांच के दौरान विभिन्न पहलुओं जैसे- ट्रेन की गति, दृश्यता स्थिति व अन्य सुरक्षा संबंधी मानकों का अनुपालन हुआ है या नहीं, इस पर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस हादसे के संबंध में जानकारी लेने के लिए उन्होंने शुक्रवार को दुर्घटनास्थल का दौरा किया था. स्टेशन व सेक्शन की सारी चीजों को देखा गया. आज से जांच की विधिवत प्रक्रिया शुरू हुई है. इसमें जो लोग इसके बारे में जानकार हैं, उनका वक्तब्य लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच की यह प्रक्रिया दो–तीन चरणों में होगी. इसके बाद आयोग कोई अंतिम परिणति पर पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि एक माह के अंदर प्रिलिमिनरी रिपोर्ट सौंपगी की जाएगी. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मुंबई–भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस धुंध की वजह से एक मालवाही ट्रेन के साथ टकरा गई थी. इससे इसके आठ कोच पटरी से उतर गये, जिसमें इसमें 21 लोग घायल हो गये थे.
Tags news of cuttack
Check Also
तीन दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची ममता बनर्जी
23 को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से होगी मुलाकात भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल …