
कृति का यह लुक वायरल हो रहा है। फिल्म में कृति सेनन के साथ अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे। यह तीसरा मौका होगा जब कृति सेनन और पंकज साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इससे पहले दोनों फिल्म बरेली की बर्फी और लुका छुपी में साथ में काम कर चुके हैं। लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म ‘मिमी’ में कृति सेनन मिमी नाम की एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो देश के सुदूर इलाके से मुंबई एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर आई है। इसी दौरान वह एक कपल से मिलती है और उनके लिए सेरोगेसी करने का फैसला लेती है। ‘मिमी’ के अलावा कृति सेनन फिल्म हम दो हमारे दो, बच्चन पांडे, आदिपुरुष और भेड़िया में नजर आयेंगी। पंकज त्रिपाठी -कृति सेनन इस फिल्म के अलावा बच्चन पांडे में भी साथ नजर आएंगे।
साभार – हिस