Home / National / BULBUL ने बंगाल में दी दस्तक, तीन की मौत

BULBUL ने बंगाल में दी दस्तक, तीन की मौत

  • ओडिशा में दो की गई जान, एक की पश्चिम बंगाल में

भुवनेश्वर/कोलकाता- चक्रवात तूफान बुलबुल ने आज तड़के 02.30 बजे बंगाल में तट से टकराया। इस तूफान से तीन लोगों की मौत होने की खबर है। दो की मौत ओडिशा में हुई है। एक की मौत पश्चिम बंगाल में हुई है। बुलबुल के कारण जगह-जगह बारिश हो रही है। तेज हवाएं चल रही हैं। तेज हवा के साथ बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
इसी के मद्देनजर कोलकाता एयरपोर्ट को 12 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल 02:30 बजे से चक्रवात का दबाव सुंदरबन नेशनल पार्क से 12 किमी दक्षिण पश्चिम की ओर पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों पर बना हुआ है।

हांलाकि सुबह तक इसके पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से होते हुए उत्तर-पूर्व में बांग्लादेश की ओर बढ़ने की संभावना है। तटीय बांग्लादेश और इससे सटे दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिले तक पहुंचते-पहुंचते तूफान कमजोर पड़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि अगले 12 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, नदिया और हुगली में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ओ़डिशा के बालेश्वर, भद्रक, पारादीप, केंद्रापड़ा समेत तटीय जिलों में भी बारिश हुई। बालेश्वर और भद्रक में काफी नुकसान हुआ है।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी चक्रवाती तूफान को लेकर ट्वीट किया किया कि तूफान बंगाल से गुजरने वाला है। हमारा राज्य प्रशासन स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहा है। हम किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हर तरह की तैयारी कर चुके हैं। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ ने स्पेशल कंट्रोल रूम स्थापित किया है। स्कूल, कालेज और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा गया है। संवेदनशील तटीय इलाकों से 1 लाख 20 हजार से भी अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश सचिवालय में बने कंट्रोल रूम में जाकर हालात का जायजा लिया।

WEST BENGAL Control Room details FOR Cyclone : “Bulbul”
1. District Magistrate, South 24 Parganas: 033-2479-1469/ 033-24501351

2. District Disaster Management Section: 033-24399247

3. Sub-Divisional Officer, Kakdwip: 03210-255-200/ 9831056542

4. BDO, Sagar: 9874262573/ 918335079070/ 7585089796

5. BDO, Namkhana: 03210-226182/ 7797419114, 9007310626, 9932369511

6. BDO, Kakdwip: 8335079067/ 7872941172

7. BDO, Patharpratima: 03210-265222/ 8335079069 / 8961260459/ 8016233459/7278264299, 8210054331

8. BDO, Gosaba: 90739 39881/ 97750 50109

9. BDO, Kultali: +919163281310 , +919073904335

Share this news

About desk

Check Also

Nasa streams 4k video from aircraft to international space station & back

For the first time, NASA has used laser communication technology to send 4K video streams …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *