कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची शनिवार को जारी कर दी। इनमें पश्चिम बंगाल की 20 लोकसभा सीट भी शामिल हैं। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से श्री निशीथ प्रमाणिक, अलीपुरद्वार से मनोज तिग्गा, बालुरघाट से डॉ. सुकांत मजूमदार, मालदह उत्तर से खगेन मुर्मू, मालदह दक्षिण से श्रीमती श्रीरूपा मित्रा चौधरी, बहरमपुर से डॉ. निर्मल कुमार साह, मुर्शिदाबाद से गौरी शंकर घोष, राणाघाट से जगन्नाथ सरकार, बनगांव से शांतनु ठाकुर, जयनगर से अशोक कंडारी, जादवपुर से डॉ. अनिर्वाण गांगुली, हावड़ा से डॉ. रथिन चक्रवर्ती, हुगली से लॉकेट चटर्जी, कांथी से सौमेंदु अधिकारी, घाटाल से हिरण्मय चटर्जी, पुरुलिया से ज्योतिर्मय सिंह महतो, बांकुड़ा से डॉ. सुभाष सरकार, बिष्णुपुर से सौमित्र खां, आसनसोल से पवन सिंह और बोलपुर से प्रिया साहा को भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
