Home / National / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को महापर्व छठ की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को महापर्व छठ की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को महापर्व छठ की शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (रविवार) सूर्योपासना के महापर्व छठ पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भगवान सूर्य से हर किसी के जीवन में खुशहाली लाने की प्रार्थना की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर प्रेषित शुभकामना संदेश में कहा-‘महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर अपने सभी परिवारजनों को मेरी अनंत शुभकामनाएं। सूर्यदेव की वंदना हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय छठी मइया।’

इस खबर को भी पढ़ेंः-ओडिशा में एसटी लोग गैरआदिवासियों को नहीं कर पाएंगे जमीन हस्तांतरित

इससे पहले बीते कल (शनिवार) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छठ पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं थीं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा था-‘छठ पूजा के शुभ अवसर पर, मैं सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। छठ सूर्य देव की पूजा को समर्पित पर्व है। यह नदियों, तालाबों और पानी के अन्य स्रोतों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने का भी अवसर है।’

रानी लक्ष्मीबाई को नमन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (रविवार) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की महायोद्धा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें याद करते हुए नमन किया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा-‘ भारतीय नारी शक्ति के पराक्रम की प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। विदेशी हुकूमत के अत्याचार के खिलाफ उनके साहस, संघर्ष और बलिदान की गाथा देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी।’

Share this news

About admin

Check Also

सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर ओडिशा में पराक्रम दिवस मनाएगा संस्कृति मंत्रालय

नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर उनकी विरासत का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *