कोलकाता। मानव तस्करी मामले की पड़ताल के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में अभियान चलाया। सूत्रों के मुताबिक इस सिलसिले में बारासात से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा ठाकुरनगर समेत अलग-अलग इलाकों से दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने ठाकुरनगर के हाजरातला के आनंद पाड़ा में छापेमारी की। सुबह से लेकर करीब साढ़े 10 बजे तक एक घर में तलाशी अभियान चला कर वहां से विकास सरकार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, विकास पिछले एक साल से अपनी पत्नी और बेटी के साथ यहां किराए पर रह रहा था। वह 2010 में बांग्लादेश से आया था। सबसे पहले उसने मध्यमग्राम में एक दुकान में मोबाइल फोन रिपेयर करने का काम किया। एक परिचित के माध्यम से बनगांव के ठाकुरनगर में एक मकान किराये पर लिया था।
इस खबर को भी पढ़ेंः-ईडी ने जेलर नसीम खान से की पूछताछ
उसकी पत्नी झरना सरकार ने बताया कि वे लोग चार-पांच महीने पहले इलाज के लिए भारत आए थे। पासपोर्ट की तिथि खत्म होने के बाद भी वह अपने पति के साथ इसी घर में रह रही हैं। उन्होंने कहा कि उनका घर बांग्लादेश के जेसोर में है।
दूसरी तरफ एनआईए ने बारासात के नवपल्ली, चांपाडाली समेत तीन जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। सूत्रों के अनुसार, वहां से एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों का दावा है कि कुछ और लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
