Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और 65 रोगियों की मौत, राज्य में मरने वालों की संख्या 5,768 हुई

ओडिशा में कोरोना से और 65 रोगियों की मौत, राज्य में मरने वालों की संख्या 5,768 हुई

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 65 रोगियों की मौत की पुष्टि हुई है. खुर्दा जिले में सर्वाधिक नौ रोगियों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,768 हुई.

यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने गुरुवार को ट्विट कर दी. बताया जाता है कि ऑडिट प्रक्रिया में कोरोना से मरने की पुष्टि की गई है.

मरने वालों में एक-एक बालेश्वर, ढेंकानाल, कलाहांडी, केंदुझर, कोरापुट, मयूरभंज और नुआपड़ा जिलों से हैं. इसी तरह से दो-दो भद्रक, गजपति, जगतसिंहपुर और केंद्रापड़ा जिले से हैं. अनुगूल, बलांगीर, कटक, गंजाम, जाजपुर और पुरी जिले में तीन-तीन संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है. झारसुगुड़ा और संबलपुर जिले में पांच-पांच की मौत हुई है. सुंदरगढ़ में छह, बरगड़ में सात और खुर्दा में नौ की मौत कोरोना से होने की पुष्टि हुई है.

अनुगूल जिले में एक 42 वर्षीय महिला, एक 28 वर्षीय पुरुष तथा एक 81 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.  बालेश्वर जिले में एक 41 वर्षीय महिला की मौत कोरोना के कारण हुई है. बरगड़ जिले में एक 55 वर्षीय पुरुष, एक 55 वर्षीय महिला, एक 55 वर्षीय पुरुष, एक 54 वर्षीय पुरुष, एक 60 वर्षीय महिला, एक 65 वर्षीय पुरुष, एक 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. भद्रक जिले में एक 54 वर्षीय पुरुष तथा एक 72 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. राजधानी भुवनेश्वर में एक 29 वर्षीय महिला, एक 63 वर्षीय पुरुष, एक 72 वर्षीय पुरुष तथा एक 41 वर्षीय महिला की मौत हुई है. बलांगीर जिले में एक 70 वर्षीय पुरुष, एक 76 वर्षीय महिला तथा एक 22 वर्षीय महिला की जान गयी है. कटक जिले में एक 58 वर्षीय पुरुष, एक 28 वर्षीय महिला तथा एक 51 वर्षीय महिला की मृत्यु की पुष्टि हुई है. ढेंकानाल जिले में एक 60 वर्षीय पुरुष तथा गजपति जिले में एक 50 वर्षीय पुरुष, एक 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. गंजाम जिले में एक 64 वर्षीय पुरुष, एक 37 वर्षीय पुरुष तथा एक 60 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हुई है. जगतसिंहपुर जिले में एक 34 वर्षीय पुरुष तथा एक 45 वर्षीय पुरुष की मौत की पुष्टि हुई है. जाजपुर जिले में एक 59 वर्षीय पुरुष, एक 35 वर्षीय महिला, एक 72 वर्षीय महिला की मौत की पुष्टि हुई है. झारसुगुड़ा जिले में एक 45 वर्षीय पुरुष, एक 38 वर्षीय महिला, एक 67 वर्षीय महिला, एक 57 वर्षीय महिला तथा एक 47 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. कलाहांडी जिले में एक 35 वर्षीय महिला तथा केंद्रापड़ा जिले में 61 वर्षीय पुरुष तथा एक 71 वर्षीय महिला की मौत हुई है. केंदुझर जिले में एक 64 वर्षीय महिला की जान कोरोना के कारण गंवानी पड़ी है. खुर्दा जिले में एक 58 वर्षीय पुरुष, एक 77 वर्षीय पुरुष, एक 67 वर्षीय महिला, एक 71 वर्षीय पुरुष तथा एक 56 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. कोरापुट जिले में एक 38 वर्षीय पुरुष, मयूरभंज जिले में एक 55 वर्षीय पुरुष तथा नुआपड़ा जिले में एक 21 वर्षीय महिला की मौत हुई है. पुरी जिले में एक 52 वर्षीय पुरुष, एक 23 वर्षीय पुरुष तथा एक 82 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हुई है. संबलपुर जिले में एक 20 वर्षीय महिला, एक 36 वर्षीय पुरुष, एक 59 वर्षीय महिला, एक 34 वर्षीय महिला तथा एक 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है. सुंदरगढ़ जिले में एक 53 वर्षीय महिला, एक 35 वर्षीय महिला, एक 25 वर्षीय महिला, एक 49 वर्षीय महिला, एक 67 वर्षीय पुरुष तथा एक 28 वर्षीय महिला की मौत कोरोना के कारण होने की पुष्टि की गयी है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा की अस्मिता व ओड़िया द्वारा शासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस –  भक्त चरण

कहा- अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होगी प्रत्याशियों की सूची भुवनेश्वर। ओडिशा में गैरओड़िया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *