Home / National / श्रीकृष्ण जन्मस्थान से शुरू हुआ श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान, हेमामालिनी ने सौंपा चेक

श्रीकृष्ण जन्मस्थान से शुरू हुआ श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान, हेमामालिनी ने सौंपा चेक

मथुरा, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के भागवत भवन से हुआ।इस दौरान प्रभु श्रीराम के चित्रपट के सम्मुख सुदामा कुटी वृन्दावन के महंत सुदक्षिण दास जी महाराज, भागवताचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज, प्रांत प्रचारक डा. हरीश रौतेला एवं विभाग प्रचारक गोविंद ने पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान श्रीकृष्ण जन्मस्थान माधव भवन जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के उदघोष से गुंजायमान हो गया। राम मंदिर निर्माण के लिए सबसे पहले समर्पण राशि का दान केशव देव जी श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने चेक के माध्यम से रसीद कटवाकर किया।

इसके बाद उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं ने धनराशि दान देकर रसीद कटवाकर अपना-अपना समर्पण किया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान माधव भवन के द्वार पर समर्पण निधि अभियान की स्टॉल पर रसीद काटने का अभियान विधिवत शुरू हुआ।

सांसद हेमा मालिनी ने अपने वृन्दावन में अपने निजी आवास ओमेक्स सिटी पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की टोली को धनराशि का चेक देकर अपना निधि समर्पण कर सभी से अधिकतम धनराशि समर्पण का आवाह्न किया।

उपस्थित रामभक्त कार्यकर्ता प्रांत प्रचारक डा. हरीश रौतेला, मंत्री चैधरी लक्ष्मीनारायण सिंह, विधायक पूरन प्रकाश, विभाग प्रचारक गोविंद आदि सभी प्रमुख कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। सभी कार्यकर्ता माधव भवन में जय श्री राम, जय सिया राम, राम लला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे, वंदे मातरम, भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगा रहे थे।

मथुरा में आज से नगर, खण्ड, शहर, गांव-गली-मोहल्ला में टोली निधि अभियान के लिए घर-घर जाकर संपर्क करेंगे। रुपये 10 ,100 एवं 1000 के कूपन और 2000 से अधिक की जो धनराशि प्राप्त होगी, उसकी रसीद कटेगी। प्राप्त धनराशि उसी दिन बैंकों के माध्यम से खातों में जमा होगी।

साभार-हिन्दुस्थान समाचार

Share this news

About desk

Check Also

विपक्ष के आधे नेता जेल में और आधे बेल परः जेपी नड्डा

टीकमगढ़, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *