Home / Odisha / ओजेईई-20 के परिणाम जारी, सोवित पटेल बीटेक टॉपर और श्याम सुंदर पटेल एमटेक टॉपर

ओजेईई-20 के परिणाम जारी, सोवित पटेल बीटेक टॉपर और श्याम सुंदर पटेल एमटेक टॉपर

भुवनेश्वर. ओडिशा कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रेमानंद नायक ने आज ओजेईई-20 का परिणाम जारी किया. सोवित पटेल जहां बीटेक कोर्स के टॉपर हैं, वहीं श्याम सुंदर पटेल ने एम.टेक कोर्स में टॉप किया है. इसी तरह एलई-टेक (डिप.) में सौम्या रंजन पाढ़ी, एलई-टेक (बीएससी) में सुब्रत कुमार साहू, बी फर्मा में सौम्या रंजन राउतराय, एमबीए में सुभाकांत साहू, एमसीए में जयदीप दे, आईएनटी एमबीए में रजत कुमार दलई, एलई फर्मा में गुणकर साहू, एम फार्म में परिमिता साहू, एम. आर्क. में भारत भूषण और एम. प्लान में ज्ञानदा पंडा ने टॉप किया है. इस साल परीक्षा के लिए 79,754 पंजीकरण हुए थे, जबकि 49,267 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था और उन सभी को परीक्षा में उनके प्रदर्शन के अनुसार उनके अनुरूप पाठ्यक्रम में रैंक आवंटित कि गया था. उम्मीदवार अपने रैंक कार्ड ओजेईई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल पहली बार ओजेईई ने सभी पाठ्यक्रमों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट आयोजित किया था. परीक्षा का आयोजन राज्य के 21 शहरों के 54 परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ ओडिशा के बाहर तीन शहरों, कोलकाता, रांची और पटना के पांच परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी थी.

Share this news

About desk

Check Also

similipal सिमिलिपाल में भीषण गर्मी से जंगलों में आग लगी

सिमिलिपाल में भीषण गर्मी से जंगलों में आग लगी

कोर या उसके आसपास के बफर क्षेत्र नहीं नहीं हैं चपेट में सभी जानवर और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *