-
मृतकों की आधिकारिक पुष्टि बाकी
-
जिले में कुल रोगियों की संख्या 9,273 हुई
-
जिले में 199 पाजिटिव के नये मामले
-
7,332 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ, 1,891 सक्रिय मामले
-
अब तक कोरोना से 47 की मौत
-
तीन अन्य संक्रमितों की जान अन्य वजहों से गयी
प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
महाप्रभु भगवान श्री जगन्नाथ के श्रीमंदिर के 600 से ज्यादा सेवायतों के संक्रमित होने की जानकारी मिली है. साथ ही 10 सेवायतों के की मौत कोरोना से होने की सूचना है, लेकिन इसको लेकर अभी तक किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बावजूद इसके शहर में इस बात को लेकर चर्चाएं जोरों पर हो रही हैं. इससे शहर में चर्चा है कि आने वाले दिनों में श्रीमंदिर में महाप्रभु श्री जगन्नाथ व अन्य देवों की नीति या सेवा कार्य प्रभावित ना हो. इसलिए लोग भगवान से सेवायतों के शीर्घ स्वस्थ होने की कामना लोग कर रहे हैं, लेकिन श्रीमंदिर के प्रमुख सेवायतों की कोरोना से मौत को लेकर लोग चिंतित भी हैं. उल्लेखनीय है कि भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरीधाम कोरोना की चपेट में है. आज भी कोरोना के 199 नये मामलों की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना मरीजों की अब तक कुल संख्या 9,273 हो चुकी है. इनमें से 7,332 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा कोरोना से 47 तथा तीन अन्य संक्रमितों की मौत अन्य वजहों से हुई है. जिले में अब भी 1,891 सक्रिय मामले हैं. गुरुवार तक 84 हजार 925 नमूनों का परीक्षण हुआ था. जिले के सक्रिय मामलों के मरीज मरीज चिकित्साधीन हैं. जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, पुरी में स्वस्थ होने की दर 80.40% है, जबकि परीक्षण के आधार पर 10.68 फीसदी मरीज पॉजिटिव पाए गए. कुल मिलाकर 194 कांटेन्मेंट जोन में से ग्राम अंचल में 26 कांटेन्मेंट जोन बरकरार है. अब ऑनलॉक-चार के दौरान ढील मिलने के कारण समुद्र तट पर बाजारों में दिनों-दिन भीड़ देखने को मिल रही है. सामाजिक दूरी बनाये रखने से पुरी की जनता अभी दूर है. इसको लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. खास तौर पर जहां भी लोग घूमते हैं, इस दौरान वे मास्क भी नहीं पहनते हैं. हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से कभी-कभी फाइन वसूलने की प्रक्रिया जारी है.