Home / International / चीन ने बदले की कार्रवाई, अमेरिका के राजनयिकों व सीनेटरों पर वीजा प्रतिबंध

चीन ने बदले की कार्रवाई, अमेरिका के राजनयिकों व सीनेटरों पर वीजा प्रतिबंध

नई दिल्ली. चीन ने बदले की कार्रवाई करते हुए अमेरिका के राजनयिकों व सीनेटरों पर वीजा प्रतिबंध लगा दिया। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने बीजिंग में यह घोषणा की कि अमेरिका के इटरनेशनल रिलिजियस फ़्रीडम के अंबेसेडर सैमुअल ब्राउनबैक, अमेरिका के सीनेटर मार्क रूबियो और टेड क्रूज, अमेरिकी प्रतिनिधि क्रिस स्मीथ के साथ साथ कांग्रेसनल एक्सक्यूटिव कमीशन आन चीन पर उनके देश में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। चीन ने ये जवाबी कदम अमेरिका द्वारा झिनजियांग पर प्रतिबंध लगाने के कदम के बाद उठाया है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि अमेरिका के अधिकारियों ने जिस तरह का व्यवहार बीजिंग के साथ किया है उससे चीन-अमेरिका संबंध पूरी तरह खत्म होने की कगार पर आ गए हैं। चीनी विदेश मंत्रालय ने इस बात पर रोष जताया है कि शिनजियांग पूरी तरह चीन का आंतरिक मामला होने के बावजूद अमेरिका ने हस्तक्षेप किया। यह चीन के अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण है। चीन ने एक बार फिर दोहराया है कि उसकी सरकार अपनी स्वायत्तता की रक्षा करने के लिए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने, अलगाववाद पर प्रहार करने और अतिवादी मज़हबी उन्मादियों पर लगाम लगाने के प्रति दृढ़ संकल्प है। वह आगे भी ऐसा ही करता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि शिनजियांग में उइगुर मुसलमानों पर चीन दमन कर रहा है। वहां उनकी जनसंख्या पर रोक के लिए लोगों को जबरन नपुंसक बनाने और महिलाओं को प्रजनन से रोकने का जबरन अभियान चला रहा है। अमेरिका ने शिनजियांग के कई चीनी अधिकारियों पर उइगुर मुसलमानों के खिलाफ उत्पीड़न के कारण प्रतिबंध लगा दिया था। जिन लोगों पर अमेरिका ने वीजा प्रतिबंध लगाया था उनमें शिनजियांग स्थित कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख चेन क्वांगो और तीन वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

ईरान के राष्ट्रपति इस्लामाबाद पहुंचे, यात्रा पर अमेरिका की नजर

इस्लामाबाद। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी पाकिस्तान की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *