Home / Odisha / उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा के अध्यक्ष होंगे सुरेश कमानी

उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा के अध्यक्ष होंगे सुरेश कमानी

  •  उम्मीदवारी के लिए भरा नामांकन पत्र

  •  दूसरे दावेदार रामकृष्ण शर्मा ने दिया अपना समर्थन

  • औपचारिक घोषणा पांच मार्च को

 

कटक. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा के अध्यक्ष की कमान पुनः सुरेश कमानी ही संभालेंगे. इसकी औपचारिक घोषणा पांच मार्च को की जायेगी. आज इस पद के उम्मीदवार सुरेश कमानी ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव कार्यालय पहुंचे तथा चुनाव अधिकारी सुभाष केड़िया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अरुण बुधिया एवं विजय अग्रवाल को अपना नामांकन पत्र सौंपा.
गौरतलब है कि इस चुनाव के लिए रामकृष्ण शर्मा एवं सुरेश कमानी ने नामांकन पत्र लिया था, लेकिन आज रामकृष्ण शर्मा ने अपना समर्थन सुरेश कमानी को दे दिया. इससे सुरेश कमानी के निर्विरोध अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है. उन्होंने मीडिया को बताते हुए कहा कि कटक शहर भाईचारे का शहर है. इसमें सभी घटक दल को साथ रखते हुए समाजहित में जो उपयुक्त कार्य होंगे, सबके सहमति से किए जाएंगे. मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कि आप अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के 248 सदस्यों में से अपनी टीम गठन करेंगे या उस टीम में कटक शाखा के अन्य 7000 सदस्यों से भी किसी को स्थान मिलेगा, इस पर उन्होंने कहा कि समस्त घटक दलों एवं प्रांतीय अध्यक्ष की सलाह से एक एजीएम में सहमति से कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. सुरेश कमानी नामांकन पत्र भरने से पहले बालू बाजार स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर चुनाव कार्यालय पहुंचे. नामांकन पत्र भरने के बाद श्याम बाबा की जय के नारों का उद्घोष हुआ. उनके साथ समर्थक के रूप में उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा के संस्थापक चेयरमैन सूर्यकांत सांगानेरिया सहित श्यामसुंदर पोद्दार, रामकृष्ण शर्मा, जयराम जोशी, पदम कुमार भावसिंहका, दिनेश जोशी, बजरंग चिमनका, योगेंद्र अग्रवाल, काशीनाथ बथवाल, रमेश चौधरी, कमल चौधरी, निर्मल पूर्वा, विनोद कावटिया, रवि अग्रवाल, मनोज दुग्गर, नीलम साह, कृष्णा हरलालका, भक्ति उदेशी आदि प्रमुख रूप से वहां उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

बादल के बावजूद भुवनेश्वर में अधिकतम तापमान 44 के करीब पहुंचा

राज्य में दोपहर 2:30 बजे तक रहा सबसे अधिक गर्म शहर भुवनेश्वर। ओडिशा में गर्मी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *