Home / Odisha / तो क्या दिल्ली जैसा प्रदूषित होगा राजगांगपुर, रियासी क्षेत्र में कचरे का अंबार 

तो क्या दिल्ली जैसा प्रदूषित होगा राजगांगपुर, रियासी क्षेत्र में कचरे का अंबार 

  • डंप यार्ड होने के बावजूद शहर के बीच फेंका जा रहा कचरा

तन्मय सिंह, राजगांगपुर,

राजगांगपुर में यह सवाल उठने लगा है कि क्या यह इलाका दिल्ली की तरह प्रदूषित हो जायेगा? यह सवाल नगरपालिका के नये कदमों के कारण उठ रहा है। दरअसर हुआ यह है कि नगरपालिका के 20 वार्ड से रोजाना निकलने वाला कचरा इन दिनों नगरपालिका द्वारा लिपलोई नदी के पास बनाए गए डंप यार्ड में ना गिराकर, वार्ड नंबर तीन में बने साप्ताहिक बाजार के ठीक सामने खाली पड़ी हुई एक जमीन में डाला जा रहा है। इसको लेकर इस अंचल में रहने वाले लोगों में नगरपालिका के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है। लगातार ट्रैक्टर से कचरा फेंके जाने से अगल-बगल रहनेवाले लोगों को कचरे से निकलने वाले दुर्गंध से रहना मुहाल सा हो गया है। जिस जगह ये कचरा नगरपालिका द्वारा फेंका जा रहा, वह इलाका शहर के रियाशी इलाको में से एक है। यहां चारों तरफ आवासीय घर के साथ पास में एक विद्यालय भी है। रोजाना इधर से स्कूल,कालेज के सैकड़ों छात्रों सहित लोगों का गुजरना होता है। कचरे से गंदी बदबू आने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस अंचल में रहने वाले लोगों का कहना है नगरपालिका का अपना डंप यार्ड होने के बावजुद शहर के बीचोबीच कचरे का अंबार लगाने का क्या मतलब है? थोड़ी सी हवा चलते ही इस कचरों के ढेरों से इतनी गंदी बदबू आती है कि लोगों को मुंह पर कपड़ा बांधकर रहने पर मजबूर होना पड़ता है। लोगों का कहना है अगर जल्द से जल्द यहां कचरा फेंकना बंद नहीँ हुआ तो गंदगी के कारण कई तरह की बीमारियां फैलने की आशंका प्रबल है।

Share this news

About desk

Check Also

MUKIM

मुकिम को ओआरएचडीसी ऋण धोखाधड़ी मामले में जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता की याचिका भी स्वीकारी मामले में ओडिशा विजिलेंस को नोटिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *