Home / Odisha / अपने ओडिशा राज्य की प्रमुख मांगों को लेकर सत्यब्रत दास की पदयात्रा

अपने ओडिशा राज्य की प्रमुख मांगों को लेकर सत्यब्रत दास की पदयात्रा

  • राजगांगपुर पहुंचने पर अलग-अलग संगठन से जुड़े लोगों ने किया स्वागत

राजगांगपुर : राज्य के प्रमुख मांगों को लेकर जाजपुर जिला के बड़चना ब्लाक से सत्यब्रत दास पदयात्रा पर निकले हैं। वह ओडिशा के कुल 314 प्रखंडों तक पहुंचकर अपना संदेश पहुंचाएंगे। इस कड़ी में कल शाम राजगांगपुर पहुंचने पर शहर के कुछ संगठनों ने सत्यब्रत साहु का स्वागत करते हुए उनका हौसला अफजाई किया। अपनी तीन विशेष मांगों को लेकर 10 जुलाई 2019 को सत्यब्रत दास ने अपनी पैदल यात्रा आरंभ की थी। यह माँगे हैं ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा मिले, दूसरी महानदी का जो मामला है उसका जल्द से जल्द समाधान हो, तीसरी मांग पोलावरण परियोजना बंद करने को लेकर है। इन तीन मुख्य मांगों को लेकर सत्यब्रत दास अब तक 122 दिनों में 86 ब्लाक कवर कर चुके हैं। अभी तक उन्होंने 2400 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है। अभी उन्हें बचे 128 ब्लाक कवर करने हैं, जो कि आनुमानिक 1.5 साल लग जाएंगे। सत्यब्रत ने बताया पदयात्रा का मुख्य उदेश्य राज्य की 4.5 करोड़ जनता तक पहुंचकर उन तक यह संदेश पहुंचाना है। अभी तक जाजपुर,जोड़ा, केंदुझर, मयूरभंज, कोयडा , नुवागांव , कुवारमुंडा , बिश्रा सहित राजगांगपुर तक पहुंचकर बीडीओ को अपनी मांगों का ज्ञापन सौप चुके हैं। इस दौरान  राजगांगपुर एथेलेटिक एसोसिएशन के संग्राम केसरी दास उर्फ राजा भाई की मौजूदगी में एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद रहकर सत्यब्रत दास का स्वागत किया। इस अवसर पर राजेन्द्र बेहेरा, शंकर सिंह, विकास अग्रवाल, राजा दास, किशोर कोइरी, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद हनीफ, कुतुब रवानी, गंगा साहु ,पूर्णचन्द्र पाढ़ी, सुभाष परसरामका सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

मोदी व नवीन के झूठे आश्वासनों को लोगों के पास लेकर जाएगी कांग्रेस – प्रभात कुमार

भुवनेश्वर। देश में गत दस सालों से शासन कर रही मोदी सरकार व ओडिशा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *