Home / Odisha / ओडिशा डिप्लोमा इंजीनियर्स सेवा संघ के 75 वर्ष पूरे

ओडिशा डिप्लोमा इंजीनियर्स सेवा संघ के 75 वर्ष पूरे

भुवनेश्वर – ओडिशा डिप्लोमा इंजीनियर्स सेवा संघ के 75 वर्ष पूरे होने  के अवसर पर रविवार को स्थानीय ओडेसा भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किय़ा गया । इसमें विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए, जबकि सूचना व जनसंपर्क मंत्री रघुनंदन दास सम्मानीय अतिथि तथा ढेंकानाल के सांसद महेश साहू मुख्य वक्ता के रुप मे शामिल हुए । इसके अलावा विधायक प्रदीप महारथी, उमाकांत सामंतराय, सारदा प्रसाद नायक व अनंत नारायण जेना भी सम्मानीय अतिथि के रुप में शामिल थे ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ओडिशा डिप्लोमा इंजीनियर्स सेवा संघ काफी अच्छा कार्य कर रहा है । वक्ताओं ने इस बात को लेकर चिंता प्रकट की कि समाज में सेवा भावना व परोपकार की भावना से काम करने वाले लोगों की संख्या में कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि सभी में परोपकार व सेवा की भावना में कैसे बढ़ोत्तरी हो, इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।  इस तरह के कार्य करने वाले लोगों का  समाज द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए । इस कार्यक्रम में संघ का दो दशकों तक नेतृत्व करने वाले पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर निर्मल चंद्र स्वाईं को सम्मानित किया गया ।  संघ की पत्रिका टेक्नोस्क्राइब के विशेषांक का भी इस अवसर पर विमोचन किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीधर बारिक ने किया ।

Share this news

About desk

Check Also

बादल के बावजूद भुवनेश्वर में अधिकतम तापमान 44 के करीब पहुंचा

राज्य में दोपहर 2:30 बजे तक रहा सबसे अधिक गर्म शहर भुवनेश्वर। ओडिशा में गर्मी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *