-
धर्मेंद्र प्रधान और बैजयंत पंडा ने शोक जताया
भुवनेश्वर. प्रख्यात ओड़िया फिल्म निर्देशक और गीतकार शारदा प्रसन्न नायक का यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे. उम्र हो जाने की वजह से शारदा कुछ समय से अपनी बीमारी से जूझ रहे थे और इसी बीच वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित हो गए थे. शारदा 60, 70 और 80 के दशक के उड़िया फिल्मों के जाने वाले फिल्म निर्देशक और लेखक रहे हैं. 1956 में फिल्म भक्त जयदेव में सहायक निर्देशक के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले नायक को ओड़िया फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए 2013 में प्रतिष्ठित जयदेव पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अनुभवी निर्देशक को उनकी फिल्म लक्ष्मी के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला. नायक ने लक्ष्मी, का, स्ट्री, संसार और अन्य जैसी हिट फिल्मों के माध्यम से ओड़िया फिल्म उद्योग में अपने लिए एक विशेष स्थान बनाया. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा ने नायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है. दोनों नेताओं ने नायक के निधन को एक बड़ी क्षति बताया है.