भुवनेश्वर. अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की आत्महत्या पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि यह दुखद समाचार के बारे में जान कर वह दुःखी हैं. पटनायक ने उनकी आत्मा की सदगति की कामना करने के साथ-साथ इस कठिन घड़ी में उनके परिवार के लोगों को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति देने की कामना की है.
