Home / Entertainment / पूर्व मिस वर्ल्ड प्रतियोगी शेरिका डी अरमास का निधन

पूर्व मिस वर्ल्ड प्रतियोगी शेरिका डी अरमास का निधन

मुंबई, पूर्व ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगी शेरिका डी. अरमास की 26 वर्ष की उम्र में मौत हो गई। उन्होंने वर्ष 2015 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में उरुग्वे का प्रतिनिधित्व किया। शेरिका कई सालों से ओवेरियन कैंसर से जूझ रही थीं।

शेरिका डी. अरमास की मौत की खबर से उनके प्रशंसकों को झटका लगा है। शेरिका के निधन के बाद कई स्तरों से शोक व्यक्त किया जा रहा है। शेरिका की मौत के बाद उनके भाई मंयक डी. अरमास ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “हमेशा ऊंची उड़ान भरो मेरी छोटी बहन..” साथ ही ‘मिस यूनिवर्स’ पोस्ट शेयर कर शेरिका को श्रद्धांजलि दी है।

उल्लेखनीय कि वर्ष 2015 में शेरिका ने चीन में आयोजित ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। हालांकि, वह ‘टॉप 30’ में अपना स्थान बरकरार नहीं रख सकीं। शेरिका हमेशा से एक मॉडल बनना चाहती थीं। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। शेरिका ने कहा कि, “मैं हमेशा से एक मॉडल बनना चाहती थी, चाहे वह ब्यूटी मॉडल हो, विज्ञापन मॉडल हो या कैटवॉक मॉडल हो। मुझे फैशन से जुड़ी हर चीज़ पसंद है।”
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

तलाक के बाद अरबाज खान के साथ बच्चे के पालन-पोषण पर बोलीं मलाइका अरोड़ा

मुम्बई ,मनोरंजन जगत के कलाकार लगातार अलग-अलग वजहों से खबरों में बने रहते हैं। कभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *