मुंबई,शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने सबका ध्यान खींचा है। शाहरुख के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में शाहरुख खान पहली बार गंजे लुक में नजर आएंगे। उन्होंने खुद बताया है कि वे फिल्म में अलग-अलग लुक में नजर आएंगे।
हाल ही में फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू वीडियो रिलीज किया गया था। इसमें शाहरुख पहली बार गंजे नजर आए थे। उनका ये लुक देख हर किसी की भौंहें तन गईं। बुर्ज खलीफा में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शाहरुख ने इस फिल्म में अपने लुक्स के बारे में सभी को बताया। उन्होंने कहा, “इस फिल्म में कुछ ऐसा है, जो हर किसी को पसंद आएगा। एक्शन, ड्रामा, इमोशन, गाने, डांस… इस फिल्म में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। इसलिए इन फिल्मों में मैं कई अलग-अलग लुक में नजर आऊंगा।”
उनकी फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस नयनतारा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जबकि दक्षिणा एक्टर विजय सेतुपति नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की भी अतिथि भूमिका है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
