रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता सेक्यूलर पार्टी ने 15 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि यह पार्टी की पहली सूची है, जिसमें राजधानी रायपुर के तीन विधानसभा सीटों के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश के खिलाफ पाटन विधानसभा क्षेत्र से सुशील विश्वकर्मा चुनाव मैदान में उतार रहे हैं। जल्द ही अन्य विधानसभा के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।
जारी सूची के अनुसार रायपुर उत्तर – नवल किशोर विश्वकर्मा, रायपुर पश्चिम – राम पाल गुप्ता, रायपुर पूर्व – भगवती देवी, पाटन – सुशील विश्वकर्मा, कोरबा – चंद्रमा सिंह राजपूत, कटघोरा – जोगेन्दर शर्मा, रामपुर -दिलीप सिंह कंवर, पाली तानाखार – गनपत सिंह उइके, मनेन्द्रगढ़ – सुशील विश्वकर्मा, भरतपुर सोनहत – महेन्द्र सिंह, जशपुर – अजय टोप्पो, कुनकुरी – आरडी मिंज, पत्थलगाँव – अमृत खेश, मरवाही – रामप्रताप मरावी, लोरमी – भोला सिंह शामिल हैं।