भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र (वचन पत्र) जारी कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के वचन पत्र जारी किया, जिसमें युवा, महिला और किसानों पर फोकस करते हुए प्रदेशवासियों को 101 गारंटियां दी है।
कांग्रेस की 101 मुख्य गारंटियां
पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति
1.समान अवसर आयोग गठित करेंगे।
2.बैकलॉग के पद भरेंगे।
3.जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्या को दूर करेंगे।
4.इन वर्गों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान की दिशा मंे कदम उठाएंगे।
5.छात्रवृत्ति का अधिकार अधिनियम बनाएंगे।
6.अनुसूचित जाति, जनजाति उपयोजना को अधिनियम का रूप देंगे।
ग्रामीण विकास
1.त्रिस्तरीय पंचायती राज मूल रूप से लागू करेंगे। सरपंचों को अधिकार देंगे।
2.नगरीय निकायों की तरह जिला एवं जनपद पंचायतों में एल्डरमेन नियुक्त करेंगे।
आवास का अधिकार
1.आवास का अधिकार का कानून बनाएंगे।
2.ग्रामीण आवास एवं शहरी आवास की राशि को समान करेंगे।
3.600 वर्गफुट तक के आवासी पट्टों का निःशुल्क पंजीयन करेंगे।
4.पुश्तैनी मकानों का मालिकाना हक देंगे।
5.आवासीय पट्टेधारियों की रजिस्ट्री निःशुल्क कराएंगे।
अर्थव्यवस्था
1.न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार लाएंगे।
2.करों का युक्तियुक्तकरण करेंगे।
3.राज्य की पंचवर्षीय योजना प्रारंभ करेंगे।
4.एकीकृत ग्रामीण एवं शहरी विकास की नवधारणा के साथ आगे बढ़ेंगे।
5.वित्तीय अनुशासन कायम करेंगे।
अपराधमुक्त प्रदेश
1.प्रदेश में संवेदनशील जबावदेही और पारदर्शी व्यवस्था लागू करेंगे।
2.शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाएंगे।
3.माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाएंगे।
4.यातायात चैकिंग की व्यवस्था में सुधार करेंगे।
परिवहन
1.मध्यप्रदेश में ग्रामीण परिवहन विकास के लिए चार क्षेत्रीय कंपनियां पीपीपी मॉडल पर बनाएंगे।
2.स्क्रेप की नीति बनाएंगे।
3.आरटीओ बैरियर की व्यवस्था सुदृढ़ करेंगे।
नशामुक्त प्रदेश
1.प्रदेश को मादकमुक्त प्रदेश बनाने की ओर कदम उठाएंगे।
पत्रकार
1.पत्रकारों की सम्मान निधि राशि बढ़ाकर 25 हजार करेंगे।
2.पत्रकारों का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा परिवार सहित कराएंगे।
3.पत्रकार परामर्श समिति का गठन करेंगे।
4.पत्रकारों के लिए महानगरों में न्यू सिटी का निर्माण करेंगे।
5.समाचार पत्रों, पत्रिकाओं एवं डिजिटल समाचार पत्रों/चैनलों को विज्ञापन देने के लिए नए नियम बनाएंगे।
आस्था और विश्वास
1.श्रीराम वन गमन पथ का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराएंगे।
2. सीता माता मंदिर श्रीलंका की योजना को पुनः प्रारम्भ करेंगे।
खुशहाली मिशन
1. मध्यप्रदेश की खुशहाली के लिए खुशहाली मिशन प्रारम्भ करेंगे।