आपको 4 जून का मार्केट क्रैश याद है जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे। उस दिन पावर सेक्टर की दो बड़ी कंपनियों REC और PFC के शेयर 25 फीसदी तक टूट गए थे। लेकिन अब दोनों ही शेयरों में लगभग पूरी रिकवरी हो चुकी है। अगर आज यानि 9 जुलाई की बात करें तो दोनों ही शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इन शेयरों में आगे की रणनीति क्या हो, यह जानने से पहले आप हमें कॉमेंट करके ये बताएं कि क्या आपके पास ये शेयर हैं।
Check Also
सर्राफा बाजार में लौटी तेजी, सोना और चांदी की बढ़ी चमक
नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में रविवार के दिन तेजी का रुख नजर आ रहा …