Home / BUSINESS / देश का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 47 फीसदी बढ़ा

देश का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 47 फीसदी बढ़ा

नई दिल्‍ली। देश के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 47 फीसदी की तीव्र वृद्धि दर्ज हुई है। ये सालाना आधार पर बढ़कर 12.4 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंच गई।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात वित्‍त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 47 फीसदी बढ़कर 12.4 अरब यूएस डॉलर तक पहुंच गई है। गोयल ने बताया कि यह ‘मेक इन इंडिया’ की एक सुखद सफलता की कहानी है, जिसके कारण वित्‍त वर्ष 2014-15 से शुरू हुए एक दशक में हमारे इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में 31 अरब डॉलर से लेकर 133 अरब डॉलर तक की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
वाणिज्‍य मंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने विनिर्माण क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं। इसके परिणामस्वरूप 2014 में हमारे पास केवल 2 मोबाइल विनिर्माण इकाइयां थीं, जो आज बढ़कर 300 से अधिक हो गई हैं। उन्‍होंने कहा कि एक मोबाइल आयातक से दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता बनने तक का हमारा सबसे बड़ा सफर रहा है।

गोयल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र ने सौर मॉड्यूल, नेटवर्किंग उपकरण, चार्जर एडेप्टर और इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों के साथ बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा किए हैं, जो हमारे निर्यात को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

घरेलू सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम 4 हजार रुपये प्रति किलो घटे

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज जोरदार गिरावट का रुख बना हुआ नजर आ …