नई दिल्ली। पिछले 9 जुलाई से लगातार दबाव का सामना कर रहे घरेलू शेयर बाजार ने आज शानदार वापसी की। इसके साथ ही वैश्विक दबाव की वजह से जारी गिरावट का सिलसिला भी आज थम गया। माना जा रहा है कि रेपो रेट में कटौती की उम्मीद, कच्चे तेल की कीमत में आई नरमी, ग्लोबल मार्केट के सपोर्ट और आईटी सेक्टर में हुई खरीदारी के कारण शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा।
धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी का कहना है कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर में गिरावट का रुख लगातार जारी है। जून के महीने में खुदरा महंगाई दर मई के 2.82 प्रतिशत से घटकर 2.50 प्रतिशत पर आ गई है। सालाना आधार पर देखें तो जून 2024 में खुदरा महंगाई दर 5.08 प्रतिशत के स्तर पर थी। ऐसी स्थिति में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक बार फिर ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद बन गई है।
प्रशांत धामी का कहना है कि ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के अलावा ग्लोबल मार्केट से भी आज घरेलू शेयर बाजार को काफी सपोर्ट मिला। अमेरिकी शेयर बाजार भी पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे थे। इसी तरह एशियाई बाजारों में भी आज मजबूती का माहौल बना हुआ था। इसका असर घरेलू शेयर बाजार में भी पॉजिटिव सेंटीमेंट के रूप में नजर आया।
इसी तरह खुराना सिक्योरिटीज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ रवि चंदर खुराना का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई नरमी से भी घरेलू शेयर बाजार में उत्साह का माहौल बना। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स की कीमत में आज 39 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। ब्रेंट क्रूड आज 68.55 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया था। कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट से भारत जैसे देश को व्यापार घाटा नियंत्रित करने में काफी मदद मिलती है। इसका असर अर्थव्यवस्था से जुड़े लगभग सभी क्षेत्रों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से नजर आता है। खुराना के अनुसार आज आईटी सेक्टर में आई तेजी ने भी घरेलू शेयर बाजार को काफी सहारा दिया। पिछले कुछ दिनों से ये सेक्टर लगातार गिरावट का सामना कर रहा था।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती के संकेत जरूर नजर आए हैं, लेकिन ग्लोबल मार्केट में अभी भी उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है। ऐसी स्थिति में छोटे कारोबारियों को संभल कर अपनी निवेश योजना बनानी चाहिए, वरना उन्हें नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।
साभार -हिस
