नई दिल्ली। अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी को अनिश्चितता और इंडो-यूएस ट्रेड डील में हो रही देरी के कारण पिछले सप्ताह स्टॉक मार्केट में लगातार अस्थिरता का माहौल बना रहा। इस वजह से 7 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक के कारोबारी सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार ज्यादातर समय उतार चढ़ाव के बीच गिरावट के साथ कारोबार करता रहा। 11 जुलाई को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 932.42 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82,500.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने 311.15 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ 25,149.85 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया।
पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई के लार्जकैप इंडेक्स में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, टाइटन कंपनी, हिंदुस्तान जिंक, इंडस टावर्स, वेदांता और इंफो एज इंडिया के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर मैनकाइंड फार्मा, वारी एनर्जीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, डाबर इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
लार्ज कैप इंडेक्स की तरह ही बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में भी साप्ताहिक आधार पर एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से आरती इंडस्ट्रीज, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, भारत फोर्ज, अरबिंदो फार्मास्यूटिकल्स, एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज, प्रेसीजन फोर्जिंग्स, भारती हेक्साकॉम और सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करने के बाद टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर प्रीमियर एनर्जीज, रिलैक्सो फुटवियर्स, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स, डेल्ही वेरी, एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस, इमामी, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स और कमिंस इंडिया के शेयर 5 से 11 प्रतिशत की मजबूती के साथ टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
लार्जकैप और मिडकैप की तरह ही बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में भी पिछले सप्ताह गिरावट का रुख बना रहा। हालांकि इस सूचकांक में तुलनात्मक रूप से थोड़ी कम गिरावट दर्ज की गई। स्मॉलकैप इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 0.60 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ इस इंडेक्स में शामिल केआर रेल इंजीनियरिंग, हैंप्टन स्काई रियल्टी, सिंधु ट्रेड लिंक्स, ड्रीमफोक्स सर्विसेज, सिगाची इंडस्ट्रीज, साधना नाइट्रोकेम, गरवारे हाईटेक फिल्म्स, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल कॉरपोरेशन, इंडियन मेटल एंड फेरो एलॉयज, शारदा क्रॉपकेम और एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर 7 से लेकर 14 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एक्मे सोलर होल्डिंग्स, पेनिनसुला लैंड्स, जॉन क्रोकरील इंडिया, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, शिवा सीमेंट, डिश टीवी इंडिया और फोर्स मोटर्स के शेयर 15 से 39 प्रतिशत की साप्ताहिक मजबूती के साथ टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें, तो बीएसई का टेलीकॉम इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान 4.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का आईटी इंडेक्स 3 प्रतिशत, कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स 2.7 प्रतिशत, ऑटोमोबाइल, मेटल, पीएसयू बैंक और एनर्जी इंडेक्स दो प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, बीएसई का एफएमसीजी इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार में दो प्रतिशत उछल गया। इसी तरह पावर इंडेक्स भी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा।
साभार – हिस
